उरई। दो दिन से विवादों को बीच नई सब्जी मंडी स्थापित हो गई है। करीब 15 दुकानदारों का सत्यापन भी हो गया है। देर शाम तक पालिका ने पर्ची और नाम के माध्यम से कब्जा दिला दिया। एक सप्ताह के अंदर नई सब्जी मंडी पूरी तरह चालू हो जाएगी। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट ने भी विवाद करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
रामकुंड पार्क के पीछे नई सब्जी मंडी आ गई है लेकिन विवाद अब भी खत्म नहीं हो रहा है। नगर पालिका ने जिस जगह को मंडी के लिए साफ करवाया था, उस जगह पर किसी ने कब्जा करके सीमेंट के खंभे लगा दिए थे। मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में कब्जा हटाकर जगह की नापजोख कराकर कलई डलवाई थी। देर शाम कुछ दुकानदारों को कब्जा भी दिला दिया था। बुधवार की सुबह फिर किसी ने दुकानदारों के टिन टप्पर हटा दिए थे। तत्काल नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची फिर से दुकानदारों को करवा दिला दिया।
नगर पालिका की टीम ने गोपालगंज पहुंचकर दुकानदारों को नई मंडी में जाने के लिए कहा। इसके बाद कुछ दुकानदारों ने देर शाम को अपनी दुकानें सजा लीं। करीब 15 दुकानों को सत्यापन हो गया है। कुछ दुकानदार आने को तैयार नहीं हैं, उनकी मांग है कि पहले इस जगह पर नगर पालिका पक्का चबूतरा बनाकर दे।
नगर पालिका ईओ राम अचल कुरील ने बताया कि बिना सत्यापन के किसी को दुकान नहीं मिलेगी। पहले गोपालगंज पर सड़क किनारे दुकानें जो सब्जी विक्रेता लगाए हैं। उनको वरीयता मिलेगी।
जगह के लिए मची होड़, सिफारिशों का दौर शुरू
– नई सब्जी मंडी में जगह लेने के लिए मंगलवार की देर रात तक लोगों की भीड़ जमा रही तो वहीं बुधवार को भी लोग भाग दौड़ करते रहे। नगर पालिका ने जो लिस्ट अब बनाई है। उसमें दुकानदारों की संख्या करीब 220 पहुंच गई है। वहीं पहले सत्यापन में संख्या करीब 55 थी। जगह लेने के लिए सिफारिशों का दौर शुरू हो गया है। कर्मचारी से लेकर अधिकारी तो कार्यकर्ताओं से लेकर जनप्रतिनिधि भी अपने चहेतों कोे जगह दिलाने के लिए सिफारिश कर रहे हैं। नगर पालिका के अधिकारी भी नकली और असली दुकानदारों को नहीं पहचान पा रहे हैं।
स्वयं ले रहे जगह फिर देंगे किराये पर
जगह के लिए सब्जी विक्रेता तो कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। जो नई विक्रेता बनना चाहते हैं। उनकी भीड़ लगी हुई है। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि कई लोगों ने चार से पांच जगह पर कब्जा कर लिया। अब वह किराये पर इस जगह को देंगे। जो असली हकदार हैं। उन्हें कोई पूछ नहीं दे रहा है। पालिका को गरीब और सब्जी विक्रेता होने का सबूत देने पड़ रहा है। वहीं कुछ सभासदों ने भी यही आरोप लगाए गए हैं।
जगह को लेकर जो विवाद करेगा, उसके खिलाफ रिपोर्ट पालिका से दर्ज करवाई जाएगी। नई मंडी स्थापित हो गई है। दुकानदारों को कब्जा दिए जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन मौके पर तैनात हैं।
अजीत कुमार जायसवाल, सिटी मजिस्ट्रेट