उरई। राजकीय इंटर कॉलेज में बुधवार को वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डॉ. संपूर्णानंद वाद-विवाद प्रतियोगिता में विकसित भारत-2047 एक स्वप्न या वास्तविकता विषय पर कक्षा 11 एवं 12 के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
डॉ. संपूर्णानंद वाद-विवाद प्रतियोगिता में बीएमटी इंटर कॉलेज आटा की छात्रा झलक पांडेय एवं माही तिवारी पक्ष एवं विपक्ष में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज चुर्खी के छात्र संस्कार ने पक्ष एवं छात्रा खुशी ने विपक्ष में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जीजीआईसी की छात्रा अलका सिंह ने पक्ष एवं अनुष्का ने विपक्ष में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
महीयशी महादेवी वर्मा वाद-विवाद प्रतियोगिता में बीएमटी इंटर कॉलेज आटा के छात्र प्रद्युम्न ने पक्ष एवं राधा तिवारी ने विपक्ष में अपनी प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जीआईसी की छात्रा योग्यता ने पक्ष एवं छात्रा अंजली विपक्ष में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जालौन बालिका इंटर कॉलेज जालौन की नव्या पाटकार ने पक्ष एवं रिया दुबे ने विपक्ष में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ डीआईओएस राजकुमार पंडित ने कराया, जिला समन्वयक व्यंजना सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में मिथिलेश कुमार, रंजना, शैलेश कुमार मिश्रा, श्रवण कुमार तिवारी, संगीता त्रिपाठी, जितेंद्र कुमार रहे।