बड़ा इमामबाड़ा पर अब नहीं बना सकेंगे रील।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
बड़ा इमामबाड़ा में आपत्तिजनक रील या वीडियो बनाने पर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में मंडलायुक्त रोशन जैकब ने पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर रील आदि बनाने पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
उप्र शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी ने मंडलायुक्त को एक पत्र भेजा था। इसमें बताया गया था कि बड़ा इमामबाड़ा एक पवित्र स्थल है। यहां पर तमाम लोग रोजाना आपत्तिजनक रील व वीडियो बनाकर वायरल करते हैं। इससे इसकी गरिमा को ठेस पहुंचती है। साथ ही सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होते हैं। जैदी ने लिखा था कि इमामबाड़ा आस्था का प्रतीक है। ऐसी चीजें पूरी तरह से प्रतिबंधित होनी चाहिए। मंडलायुक्त ने इसी पत्र का संज्ञान लेकर निर्देश जारी किए हैं।
92 स्थानों पर होगी छठ पूजा, गोताखोर तैनात
राजधानी में 92 स्थानों पर छठ पूजा होगी। पुलिस आयुक्त ने बुधवार को तैयारियों का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए। पूजा स्थल पर लाइटिंग, बैरिकेडिंग व अन्य इंतजाम की समीक्षा भी की। पुलिस आयुक्त ने बताया कि छह पूजा स्थलों पर गोताखोरों के साथ ही मोटर बोट तैनात की जाएंगी।
छठ पूजा का आयोजन पूर्वी जोन में 39 जगह, पश्चिमी जोन में 13, उत्तरी जोन में 13, दक्षिणी जोन में 19 और मध्य जोन में आठ स्थानों पर होगा। पूजा स्थलों पर सात एसीपी, 38 निरीक्षक, 227 उपनिरीक्षक, 31 महिला उपनिरीक्षक, 97 मुख्य आरक्षी, 283 आरक्षी तथा 231 महिला आरक्षी की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा दो कंपनी पीएसी, एक प्लाटून फ्लड राहत बल भी तैनात किया गया है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए सादे लिबास में महिला पुलिसकर्मी तैनात की जाएंगी। हर घाट पर कंट्रोल रूम की व्यवस्था है।