CM Yogi said: The situation of Congress will be the same as that of Article 370, the country is not ready to a

सीएम योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज जब कश्मीर राष्ट्रीय एकता और अखंडता के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है, तब जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 370 और 35ए की वापसी का प्रस्ताव पारित किया गया। यह कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) की विघटनकारी विकृत मानसिकता को प्रदर्शित करता है। छठ पर्व पर कांग्रेस को चाहिए कि वह प्रस्ताव के खिलाफ बोले, नहीं तो उसकी स्थिति वही होगी जो अनुच्छेद 370 और 35ए की हुई है। सीएम बृहस्पतिवार को राजधानी में छठ पर्व पर लक्ष्मण मेला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि 370 और 35ए की वजह से ही कश्मीरी पंडितों का कत्लेआम हुआ, आतंकवाद ने पांव पसारा और पत्थरबाजी होती थी। इस पर मोदी सरकार ने प्रहार कर 5 अगस्त 2019 को घाटी से आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील ठोंकी। इससे पहले किसी सरकार की हिम्मत नहीं हुई जो इसको खत्म करती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस देश को फिर से आतंकवाद की भट्ठी में झोंकना चाहते हैं। पूरा देश विघटनकारी प्रवृत्ति को देख रहा है। इसकी निंदा करता हूं।

सीएम ने कहा अनुच्छेद 370 और 35ए इतिहास के गर्त में जा चुका है, वह दोबारा कभी लागू नहीं हो सकता। जब दोनों अनुच्छेद खत्म हुआ तो दुनिया ने भारत की ताकत का एहसास किया। दुनिया को लगा कि ये नया भारत। जो किसी को नुकसान नहीं पहुंचाएगा, लेकिन अगर कोई छेड़ेगा तो छोड़ेगा भी नहीं। राष्ट्र के अस्तित्व के लिए सबकुछ न्योछावर करने को तैयार होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *