dozen shops were burnt due to short-circuit in Gonda causing loss of about 20 lakh

शॉर्ट-सर्किट से लगी आग… एक दर्जन दुकानें जलीं
– फोटो : संवाद

विस्तार


यूपी के गोंडा में नगर पंचायत कटरा बाजार के वार्ड नंबर 15 पठान टोला द्वितीय पीपल चौराहा पर शॉर्ट-सर्किट से लगी आग में 12 दुकानें जल गईं। आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। मगर तब तक सभी दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया। अग्निकांड में करीब 20 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

पीपल चौराहे पर बुधवार रात करीब डेढ़ बजे शॉर्ट-सर्किट से फल, सब्जी सहित अन्य दुकानों में आग लग गई। देखते ही देखते लपटों ने विकराल रूप ले लिया। इसी बीच अंडे की दुकान में भी आग लगने से वहां रखे छोटे गैस सिलिंडरों में तेज धमाका हो गया। इससे सिलिंडर का ऊपरी हिस्सा उड़कर काफी दूर जा गिरा, गनीमत रही कि कोई उसकी चपेट में नहीं आया। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत से किसी तरह आग पर काबू पाया। अग्निकांड में इबरार की चूड़ी की दुकान में एक लाख रुपये का सामान जल गया। 

यह भी पढ़ेंः- यूपी: हर सीट पर भाजपा के दस विधायक बनाएंगे रणनीति, जातीय लिहाज से इस तरह से पार्टी लड़ेगी चुनाव

इन लोगों की दुकानें जल गईं

गुलाम मोहम्मद के मेडिकल स्टोर में 50 हजार रुपये की दवाएं, इजहार की रेडीमेड कपड़ों की दुकान में पांच लाख, अफजल अंसारी की कॉस्मेटिक दुकान में चार लाख, बशीर फुटवेयर में दो लाख, शहजाद की अंडे की दुकान में सवा लाख रुपये, भगौती की फल की दुकान में करीब डेढ़ लाख रुपये का सामान जल गया। विनोद की एक लाख रुपये की सब्जी, अनीस की पान की गुमटी में 20 हजार रुपये का सामान, अल्ली, सगीर, पुत्तन की 50 हजार रुपये की सब्जी जलकर राख हो गई।

तीन घंटे बाद पहुंची दमकल

स्थानीय निवासी शुभम गुप्ता व आसपास के लोगों ने बताया कि फायर कंट्रोल रूम में फोन करने के तीन घंटे बाद दमकल टीम मौके पर पहुंची। तब तक नगर पंचायत से आए पानी के टैंकर से आग बुझाई जा चुकी थी। आग सबसे पहले किसकी दुकान में लगी, इसकी जानकारी नहीं हो सकी। लेखपाल रामनाथ थापा ने बताया कि अग्निकांड में करीब 20 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। रिपोर्ट तैयार करके उच्चाधिकारियों को भेजी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *