UP by-election: CM Yogi will start campaigning from Friday, will hold public meetings on nine seats for three

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार से लगातार तीन दिनों तक प्रदेश की 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए पहले दौर के प्रचार अभियान का आगाज करेंगे। एक दिन में तीन-तीन सीटों पर चुनावी सभा और रोड शो करेंगे। इसकी शुरूआज वह पश्चिमी यूपी से करेंगे। सीएम योगी पहले दिन गाजियाबाद, मीरापुर और कुंदरकी में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

बता दें कि उप चुनाव की घोषणा होने से पहले ही मुख्यमंत्री सभी 9 सीटों पर गैर चुनावी सभाएं कर चुके हैं और करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी कर चुके हैं। इसके अलावा वह रोजगार मेला के जरिए युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटकर भी माहौल को गरमा चुके हैं। चुनाव की घोषणा के बाद अब मुख्यमंत्री की पहले दौर का चुनावी कार्यक्रम तय किए गए हैं। 

भाजपा संगठन की ओर से तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री सबसे पहले गाजियाबाद, मीरापुर और कुंदरकी में सभा और रैलियां करेंगे। इसके अगले दिन यानि शनिवार को करहल, खैर और सीसामऊ में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम के तीसरे दिन रविवार को मुख्यमंत्री कटेहरी, फुलपुर और मझंवा में चुनावी रैली करेंगे। इसके बाद दूसरे चरण के कार्यक्रम तय किए जाएंगे। 20 नवंबर को सभी नौ सीटों पर मतदान होना है, इसलिए मुख्यमंत्री के अलावा अन्य भी नेता भी प्रचार में जुट गए हैं। दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और ब्रजेश पाठक भी सभी सीटों पर एक चक्र का कार्यक्रम कर चुके हैं। वहीं, 30 मंत्रियों की टीम और प्रदेश संगठन के पदाधिकारी भी फील्ड में उतर चुके हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *