संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Fri, 08 Nov 2024 12:17 AM IST
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”672d0b2c54b1d9ed7a03deb4″,”slug”:”hospital-medicines-being-sold-at-medical-stores-video-goes-viral-shravasti-news-c-104-1-srv1002-107672-2024-11-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: मेडिकल स्टोर पर बिक रही अस्पताल की दवाएं, वीडियो वायरल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Fri, 08 Nov 2024 12:17 AM IST
पीएचसी जमुनहा के निकट मेडिकल स्टोर पर बिक रही सरकारी दवाएं।
तुलसीपुर (श्रावस्ती)। अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली दवाएं मेडिकल स्टोरों पर बेची जा रही हैं। बृहस्पतिवार को वीडियो वायरल होने पर इसका खुलासा हुआ। जबकि जिम्मेदार विभाग को इसकी जानकारी नहीं है।
जमुनहा बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने कई मेडिकल स्टोर हैं। जहां पीएचसी से मिलने वाली दवाएं बेची जा रही हैं। बृहस्पतिवार को किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिस मेडिकल स्टोर का वीडियो वायरल हुआ, वह पीएचसी से महज 150 मीटर की दूरी पर है। वायरल वीडियो में दुकानदार से दवा कहां से मिली, इसकी पूछताछ भी की जा रही है।
अमर उजाला ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है। जानकारी के अनुसार सिर्फ जमुनहा ही नहीं बल्कि तहसील मुख्यालय जमुनहा स्थित सीएचसी के सामने मेडिकल स्टोर पर भी दवाएं बेची जा रही हैं। जिनपर उत्तर प्रदेश सरकार का लोगो व नॉट फॉर सेल का रैपर भी है। जानकारों के मुताबिक अस्पताल के ही कुछ कर्मचारियों की दुकानदारों से मिलीभगत है। दवाएं सीमा पार नेपाल तक ले जाई जाती हैं।
इस बाबत सीएमओ डाॅ. एपी सिंह ने कहा कि वीडियो वायरल होने की जानकारी नहीं है। इसका पता लगाकर जांच कराएंगे।