अमेठी सिटी। स्थानीय डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में चल रही प्रदेश स्तरीय समन्वय सब-जूनियर बालक वर्ग हैंडबाॅल प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। प्रदेश से आईं 12 मंडलों की ए और बी पूल टीमों के बीच बृहस्पतिवार को रोमांचक मुकाबला हुआ।
बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम आशीष सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता का पहला मैच पूल ए से आजमगढ़ मंडल टीम और पूल बी से बस्ती मंडल टीम के बीच हुआ, जिसमें आजमगढ़ मंडल ने जीत दर्ज की। दूसरा मैच अयोध्या मंडल और कानपुर मंडल के बीच हुआ। अयोध्या मंडल के खिलाड़ियों ने 20-05 अंक के अंतर से जीत दर्ज की।
तीसरे मैच में आजमगढ़ मंडल ने प्रयागराज मंडल टीम को 15-10 अंक से शिकस्त दी। चौथे मैच में देवीपाटन मंडल ने गोरखपुर मंडल को 15-09 अंकों से हराया। पांचवें मैच में अयोध्या मंडल और मुरादाबाद मंडल के बीच हुए मुकाबले में अयोध्या मंडल टीम ने 23-16 अंक से जीत हासिल की। छठे मैच में लखनऊ मंडल ने गोरखपुर मंडल को 20-05 अंक से हराया। सातवें मैच में अलीगढ़ मंडल ने झांसी मंडल को 18-05 अंक के अंतर से पराजित किया।
आठवें लीग मैच में वाराणसी मंडल ने 18-08 अंक के अंतर से बस्ती मंडल को हराया। नौवें मैच में आगरा मंडल ने 12-03 अंक के अंतर से कानपुर मंडल को मात दी। वहीं, दसवें मैच में लखनऊ मंडल ने बरेली टीम को 13-09 अंक से हराया।
11वें मैच में मिर्जापुर मंडल ने झांसी मंडल को 13-08 अंक से हराया। 12वें मैच में लखनऊ मंडल ने देवीपाटन मंडल को 21-11 अंक के अंतर से पराजित किया। प्रतियोगिता में निर्णायक प्रेम प्रकाश, संदीप राय, पंकज यादव, रणविजय त्रिपाठी, उज्ज्वल, जितेंद्र शर्मा, गोविंद निषाद रहे। इस मौके पर प्रशिक्षक परमेंद्र सिंह, तौहीद खान, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के संयुक्त सचिव अमित पांडेय, उपक्रीड़ाधिकारी मोहम्मद मोसर्रफ खां, शमीम अहमद आदि मौजूद रहे।