संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Thu, 07 Nov 2024 11:27 PM IST

loader

Silver coins, cash stolen from former MLA's house



फोटो- 36 कालपी में पूर्व विधायक के घर बिखरा सामान। संवाद

– सोते रहे गनर व कर्मचारी, रात में हो गई चोरी

संवाद न्यूज एजेंसी

कालपी। पूर्व विधायक के आवास में घुसकर चोर चांदी के सिक्के व नकदी चोरी कर ले गए। सुबह जब परिजन सोकर उठे तो टूटी अलमारी देख चोरी होने का पता चला, सूचना पर पहुंचे सीओ व कोतवाल ने जांच पड़ताल कर पूछताछ की।

कस्बे के मोहल्ला भट्टीपुरा में पूर्व विधायक डॉ. अरुण मेहरोत्रा का आवास है। बुधवार रात परिजन खाना खाकर अपने-अपने कमरों में सोने चले गए। जबकि नीचे के तल पर अस्पताल में कर्मचारी व उनके गनर सो रहे थे। सुबह जब उनकी बड़े भाई रिटायर कैप्टन अनूप मेहरोत्रा की पत्नी सोकर उठीं तो कमरा का ताला खुला हुआ वह कमरे में अंदर गईं। जहां अलमारी के टूटे दरवाजे व बिखरा सामान देखकर चोरी हो जाने की जानकारी हुई। पूर्व विधायक के अनुसार चोर उनके घर से अलमारी में रखे चांदी के सिक्के व कुछ नकदी चोरी कर ले गए हैं। सूचना पर पहुंचे सीओ ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *