फोटो – 24 उरई चुर्खी मार्ग पर ऑटो के पीछे बिना सुरक्षा के बैठी महिलाएं। संवाद
फोटो – 25 कालपी बस स्टैंड पर अवैध तरीके से भरी जा रही ऑटो। संवाद
फोटो – 26 उरई झांसी मार्ग पर ऑटो के ढाले में बैठकर जाते यात्री। संवाद
फोटो – 27 उरई राठ मार्ग पर छोटे पिकअप में जान जोखिम में डालकर यात्रा करते लोग। संवाद
हादसों के बाद भी नहीं चेत रहे जिम्मेदार, आखिर किस बड़े हादसे का कर रहे इंतजार
संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। हरदोई जिले में ऑटो पलटने से हुई 11 लोगों की मौत के बाद भी जिम्मेदार सबक नहीं ले रहे हैं। हालत यह है कि जिले के सभी रूटों पर ऑटो चालक मनमानी तरीके से सवारियों को भरकर हाईवे पर फर्राटा भर रहे हैं। इससे कई बार हादसे भी हो चुके हैं। लेकिन इनकी मनमानी नहीं थम रही है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि चालक आरटीओ ऑफिस के सामने से ही सवारियों को लटकाकर निकल जाते हैं, लेकिन जिम्मेदारों का इन पर कभी ध्यान नहीं जाता है।
हरदोई जिले के बिल्हौर कटरा राजमार्ग पर ओवरलोड सवारियों से भरी ऑटो पलट गई। हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में पांच महिलाएं, चार बच्चे सहित दो युवकों की मौत हो गई है। जिले में भी ऑटो चालकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। उरई से राठ, कालपी,कोटरा, जालौन,झांसी रोड, कोंच सहित अन्य मार्गो पर सुबह से लेकर शाम तक ऑटो चालक क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाकर फर्राटा भर रहे हैं।
बिना परमीशन के ऑटो चालक हाइवे पर भी सवारियों को लटका सफर करा रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी इनकी तरफ किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है। मजे की बात तो यह है कि उरई से चुर्खी मार्ग पर स्थित एआरटीओ कार्यालय के सामने से प्रतिदिन आधा सैकड़ा ऑटो चालक ओवरलोड निकलते हैं, इसके साथ ही कई चालक को सवाारियों को भरने के बाद भी बाहर तक लटका लेते हैं। हालत यह होती है कि जहां चालक बैठता वहां पर भी सवारी बैठा ली जाती। इससे चालक स्टीयरिंग भी बड़ी कठिनाई से पकड़ पाता है और जोखिम से लोगों को सफर कराता हैं। इतना सब होने के बाद भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। भले ही जिले में यातायात माह चल रहा हो, लेकिन इन पर किसी का ध्यान नहीं जाता है। एआरटीओ प्रवर्तन सुरेश कुमार ने बताया कि इन वाहनों में पर लगातार कार्रवाई की जाती है। अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।