{“_id”:”672d09ed6ffd0c83380f1db4″,”slug”:”action-against-farmers-going-to-parali-salaries-of-three-accountants-stopped-shravasti-news-c-104-1-srv1002-107675-2024-11-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: पराली जाने वाले किसानों पर कार्रवाई, तीन लेखपालों का वेतन रुका”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Fri, 08 Nov 2024 12:11 AM IST

पुर्ननिर्माण के लिए उच्च प्राथमिक विद्वालय दामूपुरवा कराया गया ध्वस्त।
श्रावस्ती। जिले में प्रतिबंध के बावजूद किसान पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। बुधवार रात डीएम व एसपी के निरीक्षण में इसका खुलासा हुआ। पराली जलती देख अधिकारियों ने न सिर्फ किसानों पर कार्रवाई करवाई बल्कि तीन लेखपालों का वेतन भी बाधित कर दिया।
डीएम अजय कुमार द्विवेदी बुधवार रात एसपी घनश्याम चौरसिया के साथ निरीक्षण पर गिलौला गए थे। लौटते समय गिलौला-लक्ष्मण नगर मार्ग पर दो किसानों को पराली जलाते देख कर उन पर जुर्माना करवा कर वसूली करवाई। डीएम ने बताया कि जिले में अब तक पराली जलाने के 22 मामले आ चुके हैं। इसमें गिलौला में 11, जमुनहा में तीन, सिरसिया में सात व हरिहरपुर रानी क्षेत्र के एक किसान पर 55,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
वहीं लापरवाही बरतने पर जमुनहा के ग्राम टिकुइया के लेखपाल संतोष कुमार यादव, भगवानपुर के लेखपाल सुरेंद्र प्रताप थारू व बरदेहराभारी गांव के लेखपाल प्रेम नारायन का वेतन अग्रिम आदेशों तक बाधित किया गया है। पराली जलाने के संबंध में जांच कर रिपोर्ट भी मांगी गई है। उन्होंने किसानों से अपील की कि पराली नजदीकी गौशाला में दान करें, उसे जलाए नहीं।
