संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Thu, 07 Nov 2024 11:35 PM IST

loader

Fire breaks out in labourer's hut, two innocent children burnt alive



हादसे के वक्त परिजन गए थे खेतों पर, एक घंटे बाद हो गया हादसा

संवाद न्यूज एजेंसी

रामपुरा (जालौन)। शॉर्ट सर्किट से मजदूर की झोपड़ी में आग लग गई। इससे दो मासूमों की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना के समय परिजन खेतों पर गए थे।

थाना क्षेत्र के बहराई गांव निवासी दयाशंकर दोहरे मजदूरी करता है। गांव में ही वह घास-फूस की झोपड़ी डालकर पत्नी अनीता व बच्चों राज (06), कन्हैया (04) व सूरज (01) के साथ रहता है। गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे वह पत्नी अनीता के साथ खेतों में बाजरा काटने के लिए गया था, जबकि तीनों बच्चे घर पर ही थे। बड़ा बेटा राज घर के बाहर खेल रहा था, जबकि कन्हैया व सूरज घर के अंदर खेल रहे थे। तभी छप्पर के अंदर बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। मासूम कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें उठतीं देख दौड़े ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी। टीम ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक घर के अंदर मौजूद कन्हैया व सूरज की जलकर मौत हो गई। जबकि गृहस्थी का सामान भी पूरी तरह से जल गया। आग की घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर डीएम राजेश कुमार पांडेय, एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। सीओ रामसिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। फिर भी जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *