अमेठी सिटी। नगर पालिका परिषद गौरीगंज के वार्ड संख्या 13 के लोगों को संपर्क मार्ग व जलभराव की परेशानी से निजात मिलेगी। मुख्यमंत्री मलिन बस्ती विकास योजना के तहत 12.57 लाख रुपये से इंटरलाॅकिंग सड़क व नाली निर्माण के प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिल गई है। जल्द ही पूरा कराने की कवायदें शुरू हो गई हैं।
एक जुलाई 2010 को अमेठी जिला बनने के बाद 27 फरवरी 2015 को गौरीगंज को नगर पालिका परिषद का दर्जा मिला था। शहरी क्षेत्र में शामिल गांवों को 25 वार्ड में विभाजित किया गया था, लेकिन नगरीय क्षेत्र के कई स्थानों पर लोगों को मार्ग व जलभराव की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने इसकी कई बार शिकायत की। समस्याओं को देखते हुए डूडा की ओर से वार्ड में विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री मलिन बस्ती योजना में शामिल किया गया।
वार्ड संख्या 13 में बरसाती मौर्य के मकान से संतोष के मकान तक इंटरलाॅकिंग सड़क व जलनिकासी के लिए नाली निर्माण का प्रस्ताव शासन ने मंजूर कर लिया है। 12.57 लाख रुपये से प्रस्तावित कार्य को मंजूरी के साथ शासन ने पहली किस्त के रूप में 6.28 लाख रुपये जारी भी कर दिए हैं। अब डूडा इस कार्य को शुरू कराने में जुटा है। प्रस्तावित कार्य पूरा होने के बाद जल्द ही इस वार्ड की जलनिकासी व सड़क की समस्या से लोगों को निजात मिल जाएगी।
परियोजना निदेशक डूडा विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि शासन से प्रस्ताव मंजूर होने के बाद निविदा प्रकाशित करने की तैयारियां हैं। जल्द ही प्रस्तावित कार्य पूरा करवाया जाएगा।