बबीना(झांसी)- पिछली 24 अक्टूबर 2024 को घिसौली हाईवे पर बबीना के प्रतिष्ठित व्यापारी के नौकर के साथ मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश कुछ अज्ञात बदमाशों ने लूट की कोशिश की थी। जिसकी शिकायत 25 अक्टूबर 2024 को व्यापारी ने बबीना थाने में दर्ज कराई थी। उक्त मामले में एक माह बीत जाने के बाद भी ना तो पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया। और ना ही आरोपियों को पकड़ा गया। इससे आक्रोशित व्यापारी आज मंगलवार को बबीना थाने पहुंच गए और एक ज्ञापन दिया। जिसमें उक्त मामले में मुकदमा दर्ज करने और शीघ्र आरोपियों को पकड़ने की मांग की गई।
पत्रकारों को पीड़ित व्यापारी लीलाधर अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय मना अग्रवाल निवासी जल निगम रोड बबीना ने बताया कि बबीना मैन रोड पर उसका गोयल ट्रेडर्स के नाम से व्यापार है। जिसमें वह इलेक्ट्रिकल्स एवं इलेक्ट्रॉनिक के उपकरणों की थोक बिक्री करते हैं। उसकी दुकान में काम करने वाला एक नौकर नरेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय बृजलाल अहिरवार निवासी नंदनपुरा बबीना प्रत्येक सप्ताह के गुरुवार को उधारी का तकादा लेने मध्य प्रदेश के पिछोर और बसई जाता है। 25 अक्टूबर 2024 की शाम करीब 7:00 बजे जब वह पिछोर से मोटरसाइकिल द्वारा तकादा लेकर वापस बबीना लौट रहा था तभी बड़ौरा हाइवे से बाइक पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने उसका करना पीछा शुरू दिया। घिसोली हाईवे पर आने के बाद नकाबपोश बदमाशों ने लात मार कर उसे मोटरसाइकिल से नीचे गिरा लिया। और रूपयों से भरा बैग छीनने की कोशिश की। नौकर ने सावधानी और तत्परता दिखाते हुए बेग समेत गांव की तरफ दौड़ लगा दी। इस पर पकड़े जाने के डर से अज्ञात बदमाश भाग खड़े हुए। बाद में नौकर के बबीना आने पर उसने आप बीती अपने मालिक लीलाधर को सुनाई।
व्यापारी लीलाधर अग्रवाल ने बताया कि 25 अक्टूबर 2024 को उसने बबीना थाने में एक लिखित शिकायती पत्र बबीना थाना अध्यक्ष को दिया। बबीना थाना अध्यक्ष ने लीलाधर अग्रवाल को इस आश्वासन के साथ वापस भेज दिया कि हम शीघ्र ही अज्ञात नकाबपोश बदमाशों को पकड़ लेंगे। बदमाशों के पुलिस के शिकंजे में आने के बाद मुकदमा पंजीकृत कर लिया जाएगा।
लीलाधर अग्रवाल ने यह भी बताया कि एक माह बीत जाने के बाद ना तो पुलिस ने उक्त मामले में मुकदमा दर्ज किया है। और ना ही बदमाशों को अभी तक गिरफ्तार किया है। लीलाधर अग्रवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस शीघ्र इस मामले की तह तक नहीं पहुंचती तो व्यापारी बबीना में धरना प्रदर्शन करेंगे एवं बाजार बंद भी कर सकते हैं।
इसी सिलसिले में आज बबीना थाने पहुंचे व्यापारियों ने एक और ज्ञापन कस्बा इंचार्ज को सौंपते हुए शीघ्र इस मामले के खुलासे की मांग की है।
इस अवसर पर लीलाधर अग्रवाल के साथ ठेकेदार रीतेंद्र टंडन, रघुवीर अग्रवाल,व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष दीपक गुप्ता, ,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ललित साहू हंसराज अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल आदि समेत कई व्यापारी मौजूद रहे।
