UP: There is a possibility of less cold in the state this time, after October, the record of being the hottest

यूपी का मौसम।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


 मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में 124 वर्षों के दौरान इस साल नवंबर सबसे गर्म रहा। विभाग का पूर्वानुमान है कि इस बार दिसंबर और जनवरी का न्यूनतम व अधिकतम तापमान भी सामान्य से ज्यादा रहने के आसार हैं। दिसंबर में बारिश की संभावना नहीं है। इससे पहले अक्तूबर में भी गर्मी का रिकॉर्ड बना था।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दिसंबर में पश्चिमी विक्षोभ और बारिश के आसार न होने से दिन और रात का तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 1901 से 2024 के बीच इस साल नवंबर में न्यूनतम व अधिकतम तापमान का औसत बीते 124 वर्षों के दौरान सबसे ज्यादा रहा। इस बार दिसंबर में ठंड भी सामान्य से कम होने का अनुमान है। शीतलहर के दिनों की संख्या भी औसत से रहने के आसार हैं।

ज्यादातर इलाकों में खिलेगी धूप

प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मंगलवार को धूप खिले रहने के आसार हैं। आसमान साफ रहने से दिन के तापमान में मामूली बढ़त भी रहने की संभावना है। सोमवार को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में दक्षिणी पश्चिमी हवाएं चलीं। सोमवार को प्रयागराज और उरई दोनों स्थानों का सर्वाधिक 29.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। वहीं, अयोध्या और सुल्तानपुर में 9.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

फिर हुई लखनऊ की हवा खराब

सोमवार को राजधानी के छह वायु प्रदूषण मापक स्टेशनों में से अलीगंज और लालबाग दो जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक लाल श्रेणी में दर्ज किया गया। बच्चों, बुजुर्गों और सांस के रोगियों के स्वास्थ्य के लिए ऐसी हवा बेहद खराब मानी जाती है। वहीं गोमतीनगर, बीबीएयू और कुकरैल की हवा पीली श्रेणी यानी मध्यम श्रेणी में दर्ज हुई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *