झांसी- विगत दिवस नार्थ जोन यूरोलाजिकल सोसायटी आफ इंडिया के गुड़गांव में हुये सालाना अधिवेशन में सोसायटी के वरिष्ठ यूरो सर्जन डा० ऐ० के० सांवल ने अध्यक्ष के रूप में एक भव्य समारोह में कार्यभार ग्रहण किया।
साथ ही साथ डा० ऐ० के० सांवल को यूरोलाजिकल सोसायटी आफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य भी नामित किया गया।
डा० सांवल ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात कहा कि वो यूरोलाजिकल सोसायटी के और अधिक उत्थान के लिए कार्य करेंगे एवं सामाजिक संगठनों के माध्यम से मरीजों में जागरुकता के लिए जन – जागरण अभियान भी चलायेंगे
ज्ञातव्य हो कि नार्थ जोन यूरोलाजिकल सोसायटी में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, जम्मू कश्मीर, राजस्थान आदि राज्य आते हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में देश – विदेश के लगभग 600 यूरोलाजी के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सहभागिता की।
