बबीना(झांसी)-जनपद के बबीना कस्बे की पहाड़ी पर स्थित सदियों पुराने महर्षि वाल्मीकि मंदिर में पुजारी हर चरण भगत जी ने अखंड ज्योत प्रज्वलित की। यह ज्योत 11 दिनों तक लगातार जलती रहेगी। पुजारी ने नगरवासियों से सहयोग की अपील करते हुए इसे स्थायी अखंड ज्योत के रूप में जलाए रखने की मंशा जताई।

बाल्मिक समाज के प्रबंधन में संचालित यह मंदिर बबीना कस्बे के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है। यहां हर वर्ष वाल्मीकि जयंती पर धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के युवा मंडल अध्यक्ष संतोष साहू, रामनरेश दुबे (दुर्गा मंडल अध्यक्ष), प्रेम बाबू, ज्योति साहू, और राजू झा समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

महर्षि वाल्मीकि जी के साथ-साथ बबीना में ब्रह्म गौड़ बाबा भी श्रद्धा के प्रमुख केंद्र हैं। ये दोनों स्थल नगरवासियों की आस्था के प्रतीक और प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *