समथर (झांसी)-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष अनुज कुमार गंगवार के नेतृत्व में चलाएं जा रहें अपराधियों के खिलाफ अभियान में स्थानीय पुलिस को एक बड़ी घटना घटित होने से पूर्व एक युवक को एक देशी तमंचा एवं जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता मिल गई। पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ सम्बंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष अनुज कुमार गंगवार अपने हमराही उपनिरीक्षक मयंक मिश्र,उपनिरीक्षक सचिन मिश्र,हेड कांस्टेबल जुबैर सहित गस्त कर रहे थे। तभी कस्बा के निकटवर्ती ग्राम अटा निवासी हरनाम सिंह पुत्र वीर सिंह उम्र करीब 49 वर्ष को एक अदद तमंचा देशी 315 बोर नाजायज चालू हालत में एवं एक अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर के साथ कस्बा के पण्डोखर तिराहा से पण्डोखर जाने वाले रोड के किनारे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए युवक के विरुद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *