मोंठ(झांसी)- शनिवार को थाना क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक सरिता मिश्रा एवं मिशन शक्ति टीम ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में रामानुजन दिवस के अवसर पर बालिकाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे- 112, 1090, 1076, 1098, 108, 102, 1930 और 181 के उपयोग और महत्व की जानकारी दी गई। प्रभारी निरीक्षक ने छात्राओं को ‘गुड टच-बैड टच’ के बारे में समझाते हुए यौन शोषण से बचाव के तरीकों पर चर्चा की।
उपनिरीक्षक पूजा सोलंकी, संगीता कुमारी एवं कांस्टेबल स्नेहलता ने साइबर अपराध और साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि कैसे छात्राएं इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग कर सकती हैं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दे सकती हैं।
इसके अलावा, छात्राओं को सरकारी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इनमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, वृद्ध पेंशन योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना और प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना शामिल हैं।
कार्यक्रम के अंत में बालिकाओं से संवाद स्थापित कर उनके सवालों का उत्तर दिया गया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक सरिता मिश्रा ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त और जागरूक बनाना है।
यह कार्यक्रम बालिकाओं को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। विद्यालय प्रबंधन ने झांसी पुलिस के इस प्रयास की सराहना की है।

