मोठ(झांसी)- नगर पंचायत के एक कोने में लाखों रुपये खर्च करके खरीदी गई मशीनरी बिना उपयोग ही खड़े-खड़े ही कबाड़ हो गई। सेफ्टी टैंकर, पानी का टैंकर, ई रिक्शा,तथा ट्रैक्टर व जेसीबी की मरम्मत न होने से प्रति महीने नगर पंचायत को होने वाली आय ठप पड़ी हुई है। बोर्ड बैठक में कई बार इस मसले को सभासदों ने उठाया था, लेकिन सुनवाई न होने की वजह से समस्या जस की तस बनी हुई है। कचड़ा गाड़ी भी खराब पड़ी हुई है जिससे नगर की जनता परेशान है।

नगर पंचायत मोठ में सुविधाओं की बात करें तो खास सुधार न होने से यहां के लोगों को समस्याओं से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। 15 हजार की आबादी वाली नगर पंचायत में पेयजल, सफाई और कचरा प्रबंधन को लेकर आए दिन समस्या बनी रहती है। नगर पंचायत परिसर में ही लाखों रुपये कीमत से खरीदी गई मशीनरी खड़े-खड़े कबाड़ हो रही हैं। वार्ड सभासद दयाल गिरी, धर्मेंद्र वर्मा, नीलेश एनकेडी , आकाश, भारती आदि सभासदों का कहना था बोर्ड बैठक में कई बार इस समस्या को रखा गया। लेकिन किसी भी प्रकार से समस्या का समाधान नहीं करवाया गया है.

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *