मोंठ(झांसी)- कस्वा पूँछ के मरई माता मंदिर के पास स्थित ऐतिहासिक पुल, जो अंग्रेजों के समय बनाया गया था, आज अपनी जर्जर स्थिति के कारण क्षेत्रवासियों के लिए खतरा बन चुका है। यह पुल कभी राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा हुआ करता था और वर्तमान में भी क्षेत्र की सरकारी बसों, स्कूल बसों, व भारी वाहनों के लिए एकमात्र रास्ता है।
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यह पुल लंबे समय से क्षतिग्रस्त है और लगातार बढ़ते यातायात के दबाव को सहने में असमर्थ हो चुका है। पुल के टूटने से स्कूल बसों और भारी वाहनों के गुजरने के दौरान दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। स्थानीय निवासी जितेंद्र सिंह ने बताया कि इस पुल की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है।
क्षेत्रवासियों ने उपजिलाधिकारी मोंठ प्रदीप कुमार सिंह को ज्ञापन देकर पुल के दुरुस्तीकरण की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि पुल की जल्द से जल्द मरम्मत ना होने पर यह लोगों की जान-माल के लिए बड़ा खतरा बन सकता है।
ग्रामवासी जीतेन्द्र यादव ने प्रशासन से अपील की है कि संबंधित विभाग को निर्देश देकर पुल की मरम्मत कराई जाए ताकि आने-जाने वालों को सुरक्षित रास्ता मिल सके। स्थानीय प्रशासन द्वारा इस मांग को प्राथमिकता देने की उम्मीद है।