झांसी (बबीना)-बबीना थाना क्षेत्र के सुखवां-ढुकुवां बांध के पास स्थित एक धार्मिक स्थल के पीछे नदी के किनारे 30-40 मृत मवेशियों की खाल मिलने से मचा हड़कंप। खाल मिलने से हिंदू संगठनों ने कड़ी नाराजगी जताई और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बबीना नगर से करीब 9 किलोमीटर दूर स्थित सुखवां-ढुकुवां बांध के पास नदी के किनारे खाल मिलने की घटना से आसपास हड़कंप मच गया। खबर फैलने के बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी वहां पहुंचे। स्थानीय लोगों ने बताया कि वहां 30 से 40 मृत पशुओं की खाल पाई गई।
सूचना मिलने के बाद क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी और बबीना थाना प्रभारी सुशील कुमार द्विवेदी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने खाल को कब्जे में लेकर स्थल को सील कर दिया और किसी को भी वहां आने की अनुमति नहीं दी।
सीओ स्नेहा तिवारी ने कहा कि मृत पशुओं की खाल को जांच के लिए भेजा गया है और जांच के बाद ही इस मामले की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। उन्होंने आगे बताया कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।