थाना बरुआसागर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू-


बरुआसागर (झाँसी)- जमीनी विवाद को लेकर पक्ष के यादव परिवार के लोगों ने दूसरे पक्ष के अहिरवार समाज के लोगों के घरों में घुस कर मारपीट करते हुये जातिसूचक शब्दों को कहकर धमकी दी है। इस मारपीट में अहिरवार परिवार के महिलाओं सहित पुरूष घायल हो गए। थाना बरुआसागर पुलिस ने पीड़ित पक्ष की लिखित शिकायत के आधार पर विपक्षियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।
थाना बरुआसागर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तेन्दोल निवासी चमन अहिरवार पुत्र जगदीश अहिरवार ने लिखित शिकायत दर्ज कराते हुये बताया कि मेरा जमीन संबंधी विवाद ग्राम के ही निवासी एक यादव परिवार से चल रहा है। गत दिवस 28 दिसम्बर को यादव परिवार के प्रमोद यादव पुत्र अतर सिंह, रव्रिन्द यादव पुत्र अर्जुन सिंह, धर्मन्द्र यादव पुत्र अर्जुन सिंह एवं राकेश यादव पुत्र हुकुम सिंह लाठी डंडों से लैस होकर मेरे घर मे घुस गये। और उन्होंने परिवार की महिलाओं सहित पुरुषों पर हमलाकर दिया। जिसका विरोध करते हुये परिवारीजनों ने शोर गुल मचाते हुये बचाव किया। तो वह लोग जातिसूचक शब्दों का उपयोग कर धमकी देते हुये भाग गये।
इस मारपीट में परिवार की महिला श्रीमती जमना सहित जगदीश अहिरवार, कुँवरलाल आदि गंभीर रूप से घायल हो गये।
पीड़ित पक्ष की शिकायत पर थाना बरुआसागर पुलिस ने विपक्षियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 333, 115(2), 351(3), 352, सहित एससी/एसटी के तहित मामला दर्ज कर जाँच कार्यवाही शुरू कर दी है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *