क्रिसमस सेलिब्रेशन पर जिया टैलेंट यूनिवर्स डे बोर्डिंग स्कूल के छोटे छोटे बच्चों ने किए मनमोहक झांकियां गीतों से श्रोताओं का मन मोहा-


प्रत्येक वर्ष इस तरह के कार्यक्रमों का होता रहता है आयोजन-

समथर(झांसी)- कस्बा में एक स्कूल द्वारा क्रिसमस सेलिब्रेशन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। स्कूल प्रबंधक द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया।बता दें कि कस्बा के मोहल्ला चौपड़ बाजार स्थित जिया टैलेंट यूनिवर्स डे बोर्डिंग स्कूल में क्रिसमस सेलिब्रेशन का कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा झांसी जिलाध्यक्ष कृष्णचन्द्र तिवारी, विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष अनुज सिंह गंगवार, गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत के सुपुत्र राहुल राजपूत रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का विद्यालय परिवार द्वारा तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री गणेश बंदना कर प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों द्वारा अतिथियों के लिए स्वागत गीत,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,महिला जागरूकता,रानी लक्ष्मीबाई,बाल विवाह प्रथा,जिंगल वेल,नशा मुक्ति,सहित समाज में व्याप्त कुरुतियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिन्होंने उपस्थित लोगों का मनमोह लिया।
इस अवसर पर हाजी महमूद खान,पूर्व पार्षद पवन कुमार बुलकिया रणवीर सिंह गुर्जर पार्षद मुन्ना मेवाती प्रबंधक मंजर खान ,नवाजिश खान ,शाहनवाज खान, आमिर खान समीर नीखारा,नितिन सर,नमन नीखरा, शिवम खरे, सत्यम खरे, उमाचरण अग्रवाल, मनोज तिवारी आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *