{“_id”:”67745bd559335393d108169c”,”slug”:”case-filed-against-six-in-land-dispute-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-464771-2025-01-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: जमीन विवाद में छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


झांसी। शिव परिवार कॉलोनी निवासी हरीश हासानी ने शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। इसमें बताया कि नंदनपुरा निवासी विपिन कुमार से उसने जमीन का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कराया था। तय अवधि के अंदर विपिन कुमार से बैनामा करने का अनुरोध किया लेकिन वह टालता रहा।
इसी बीच उसने उसी जमीन का उमाशंकर यादव व अन्य लोगों को बैनामा कर दिया। इसका विरोध करने पर विपक्षियों ने गाली-गलौज करते हुए पांच लाख रुपये की मांग की। जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस मामले में पुलिस ने उमाशंकर यादव, आदर्श यादव, विपिन कुमार समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। ब्यूरो