{“_id”:”68e57df46afbc72b730e3f62″,”slug”:”in-the-city-today-lucknow-news-c-13-knp1002-1418273-2025-10-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: सिटी में आज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

डांडिया

जुडिशरी रंगोली क्लब लखनऊ की ओर से डांडिया का आयोजन सीआईआई राजभवन कॉलोनी में सुबह 11:30 बजे।
लक्षिका वेलफेयर सोसाइटी की ओर से राजपूताना थीम पर डांडिया का आयोजन गोमतीनगर के जेबीआर होटल में दोपहर 2:30 बजे।
अवध लेडीज क्लब की ओर से एक शाम डांडिया के नाम कालीदास मार्ग स्थित अवध लेडीज क्लब में शाम 4 बजे।
उदगम
आईआईए के यंग प्रेन्योर सेल की ओर से उदगम-2025 का आयोजन विभूतिखंड गोमतीनगर स्थित आईआईए भवन में शाम 4 बजे।
सम्मेलन
गौतम बुद्ध डिग्री कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय जनजाति गौरव सम्मेलन का शुभारंभ गौरी रोड सरोजनीनगर में सुबह 11 बजे।
जनता क्रांति पार्टी का सत्ता में भागीदारी विषय पर सम्मेलन रविंद्रालय चारबाग में सुबह 11 बजे से।
संवाद
समाचार एजेंसी की ओर से इमरजेंसी के 50 साल पूरे होने पर संवाद लविवि के मालवीय सभागार में दोपहर 2 बजे।
चुनाव
उप्र तैलिक साहू महासभा की बैठक और चुनाव अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान गोमतीनगर में दोपहर 12 बजे।
बैठक
दिव्यांग महागठबंधन उप्र की ओर से बैठक व मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन ईको गार्डन में सुबह 11 बजे।
प्रदर्शन
बिरसा अंबेडकर फुले छात्र संगठन की ओर से सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन लविवि के गेट नंबर तीन पर सुबह 10:30 बजे।
भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी की ओर से प्रदर्शन गोमतीनगर स्थित एलडीए ऑफिस परिसर में दोपहर 12 बजे।
पैदल मार्च
सामाजिक न्याय मोर्चा की ओर से पूर्व चीफ जस्टिस पर जूता फेंकने मामले को लेकर कलेक्ट्रेट से स्वास्थ्य भवन चौराहे तक विरोध मार्च दोपहर 2 बजे।
सम्मान समारोह
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का स्थापना दिवस व सम्मान समारोह नाका स्थित खालसा इंटर कॉलेज में दोपहर 12:30 बजे।
खेल
अविनाश चंद्र चतुर्वेदी मेमोरियल स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता ला-मार्टीनियर क्रिकेट ग्राउंड में सुबह नौ बजे से।
राज्य विद्यालयीय कराटे प्रतियोगिता केडी सिंह बाबू स्टेडियम के इंडोर हॉल में सुबह दस बजे से।
अंडर-18 आईलीग का क्वालीफाइंग मुकाबला लखनऊ फॉल्कंस बनाम टेक्ट्रो क्लब रस्तोगी इंटर कॉलेज में चार बजे से।