आटा। कानपुर क्षेत्र के जीएसटी कमिश्नर के नेतृत्व पिछले महीने ट्रक से पकड़ी गई 245.76 क्विंटल सुपारी कर चोरी कर ले जाई जा रही थी। जांच के बाद राज्य कर अधिकारी ने थाने में ट्रक मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। माल से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिले। ट्रक नागपुर से कानपुर लाया जा रहा था।
कानपुर जीएसटी विभाग की यूनिट-2 को 23 सितंबर को सूचना मिली कि भारी मात्रा में सुपारी को बिना किसी बिल या ई-वे बिल के अवैध तरीके से लाई जा रही है। सूचना पर कानपुर की कमिश्नर एकता सिंह ने जालौन के नेशनल हाईवे स्थित आटा थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। जब टीम ने चालक से माल के प्रपत्र दिखाने को कहा तो वह कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सका। जांच में पता चला कि 245.76 क्विंटल सुपारी भरी हुई थी।
चालक ने बताया कि यह माल बिना कागजात के ले जाया जा रहा था। मामले को लेकर राज्य कर अधिकारी जगदीश प्रसाद ने आटा थाना में मामला दर्ज कराया। बताया कि ट्रक मालिक अनिल शुक्ला कर चोरी के मामले में लिप्त है। थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी है।