गरौठा(झांसी)-कोतवाली गरौठा अंतर्गत ग्राम बरारू निवासी अशोक कुमार ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी पुत्री राधा काल्पनिक नाम उम्र 19 वर्ष कस्बा के मोतीबाई राजाराम विद्यालय में बी ए की प्रथम वर्ष की छात्रा है।
मैं अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करता हूं दिनांक 27/12/2024 को समय करीब 11:00 बजे दिन में मेरी पुत्री मोतीबाई राजाराम महाविद्यालय में पढ़ने के लिए गई थी।
लेकिन जब वह शाम को घर वापस नहीं पहुंची तो मेरे भाई नंदू व अन्य परिवारजनों ने उसकी खोजबीन करनी शुरू की और मुझे बताया कि राधा नहीं मिल रही है।
जब खोजबीन में उसकी जानकारी की गई तो पता चला कि मेरी पुत्री को संजय पुत्र मैयादीन निवासी ग्राम मोतीकटरा हाल निवासी मोहल्ला सुभाष नगर गरौठा झांसी अपने साथ बहला फुसलाकर भगा ले गया।
पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर बी एन एस की धारा 87 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया।
पुलिस द्वारा लड़का एवं लड़की की सरगर्मी सेतलाश की जा रही है।