बरुआसागर (झाँसी)- नगर के पंडित राम सहाय शर्मा इंटर कालेज की आलोक कंप्यूटर की दुकान पर रेलवे पुलिस झांसी ने छापामार कर अवैधानिक आई डी पर रेलवे टिकट बनाने के आरोप में दुकान संचालक को कंप्यूटर सहित अवैध टिकट के साथ गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के पंडित राम सहाय शर्मा इंटर कालेज के पास मध्यप्रदेश के जिला निवाड़ी के ग्राम जुगयाई निवासी लगभग 21 वर्षीय आलोक कुमार सेन पुत्र चंद्रभान कुमार सेन कम्प्यूटर की दुकान किए हुए हैं। वह अवैध आई डी से रेलवे के रेल यात्रा के टिकिट बनाने का कार्य करता था। जिसकी सूचना रेलवे पुलिस को हुई तो वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी आरपीएफ के उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने अपने हम राहियों के साथ बरूआसागर पहुंच कर कंप्यूटर की दुकान पर छापामार कार्रवाई की। जिससे नगर के बाजार में हड़कंप मच गया और अवैध रूप से रेल टिकिट बनाने वाले कंप्यूटर दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद कर दी।
छापामार कार्रवाई में पुलिस ने दुकान संचालक को अवैध टिकट बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से मिले कंप्यूटर सहित 4 पूर्व एवं 1 भविष्य का अवैध टिकट बरामद कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए दुकान संचालक युवक को अपने साथ झांसी मुख्यालय ले गए। जहां रेलवे पुलिस ने रेलवे एक्ट धारा 143 के तहत मामला दर्ज कर लिया।