बरुआसागर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा-
बरूआसागर (झाँसी)- जनपद के थाना बरूआसागर क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत कोलवा निवासी एक किसान की खेतों की रखवाली करने के लिए सोए हुए की मौत होने से हड़कम मच गया। सूचना मिलने पर ग्रामवासी सहित बरूआ सागर थानाध्यक्ष अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए। ओर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरूआसागर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोलवा निवासी 39 वर्षीय हाकिम सिंह यादव प्रतिदिन की भांति खेतों की फसल रखवाली के लिए रात में खेतों पर ही सोता था। आज गुरुवार / शुक्रवार की दरम्यानी रात्रि में खेतों की रखवाली करने गया हुआ था लेकिन वह सुबह घर नहीं पहुंचा तो परिवार जन उसे देखने के लिए खेतों पर पहुंचे तो वह झोपड़ी में चारपाई पर मृत पड़ा मिला। जिसको देखकर परिवार के लोग रोने बिलखने लगे। आवाज सुनकर ग्रामवासी मौके पर पहुंचे इसी दौरान किसी ने थाना पुलिस को सूचना कर दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शिवजीत सिंह राजावत अपने हमराहियों तथा फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही युवक के मृत होने का कारण ज्ञात हो सकेगा
मृतक युवक अपने पीछे पत्नी सहित एक पुत्री एवं पुत्र छोड़ गया है। जिनका रो रो कर बुरा हाल हो रहा हैं।
ग्रामवासियों में चर्चा हैं कि युवक की सर्दी लगने से मृत्यु हुई बताया जाता हैं।