Three miscreants who stole electricity wires from poles were arrested

पुलिस गिरफ्त में चोर। 
– फोटो : स्रोत पुलिस विभाग

रामपुरा। थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले विद्युत पोलों से तार चोरी हो गए थे। विभाग की सूचना पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन चोरों को पकड़कर उनके पास से एक लोडर व पांच बंडल तार बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया।

Trending Videos

थाना क्षेत्र के आयुर्वेदिक अस्पताल के पास नौ विद्युत पोलों से चोरों ने तार चोरी कर लिए थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। रविवार को पुलिस ने थाना क्षेत्र के ऊमरी, छौना मानपुरा रोड बंबा पुलिया के पास से एट कस्बे के मोहल्ला हनुमान गढ़ी निवासी ब्रजेश, छोटे बाबू व मध्य प्रदेश के भिंड जिले के गोहद थाना क्षेत्र के पिपरसोना निवासी बंटी बघेल को पकड़ लिया।

तलाशी में लोडर में रखे पांच बंडल चोरी के तार बरामद हुए। सीओ राम सिंह ने बताया कि करीब 225 मीटर चोरी का तार बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए ब्रजेश पर कालपी, रामपुरा में दो मामले पहले से ही दर्ज हैं। पकड़े गए लोगों पर कार्रवाई की गई है।

खुलासे को लेकर पुलिस पर उठे सवाल

रामपुरा थाना पुलिस ने तीन विद्युत तार चोरों को गिरफ्तार कर भले ही खुलासा कर दिया है। लेकिन कस्बे में चर्चा है कि थाना पुलिस तार चोरी के मामले में 3 जनवरी को कोंच से छह लोगों को पकड़कर थाने लाई थी। इसमें दो लोडर भी थे। दो दिनों तक छह लोगों को थाने में रखा गया, जबकि खुलासे में तीन लोगों को चोर बताकर कार्रवाई की गई है। दबी जुबान से लोगों ने बताया कि तीन लोगों को भारी सुविधा शुल्क लेकर पुलिस ने छोड़ा है। वहीं, थानाध्यक्ष संजीव कटियार का कहना है कि पुलिस छह लोगों को लेकर आई थी। लेकिन पूछताछ में तीन लोगों को निर्दोष पाया गया था। इस पर उन्हें छोड़ दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *