मोंठ(झांसी)- रविवार सुबह पूंछ क्षेत्र में ग्राम सेसा हाईवे पर मजदूरों से भरी आपे में दुग्ध वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें तेरह मजदूर घायल हुए, पुलिस और एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को मोंठ सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से सात की हालत नाजुक होने पर झांसी से कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, मोंठ क्षेत्र के ग्राम अमरा के नज़दीकी ग्राम बृसिंहपुरा से एक आपे में सवार होकर 15 महिलायें, किसान के खेत में मजदूरी करने जालौन के पिंडारी गांव जा रही थी। जैसे ही उनकी आपे पूंछ थाना क्षेत्र में ग्राम सेसा हाईवे पर पहुंची। वाहनों को ओवरटेक करते समय पीछे से एक दूध वाहन ने उनकी अआपे में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही आपे पलटी और महिलाओं में चीख-पुकार मच गयी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पूंछ थाना प्रभारी जेपी पाल को दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर घायलों को पुलिस वाहन और 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी मोंठ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने सड़क दुर्घटना में घायल हुयीं 13 महिलाओं को प्राथमिक उपचार दिया और हालत में सुधार न होने पर झांसी रिफर कर दिया है।

ये हुए घायल-

मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम बृसिंहपुरा निवासी, बर्षा (10) पुत्री रमेश, रिया (17) पुत्री अवधेश, नंदिनी (15) पुत्री राकेश, भारती (40) पत्नी अवधेश, राजेश्वरी (35) पत्नी रमेश चंद्र, विमला (50) पत्नी रघुवीर, श्रीकुंअर (49) पत्नी सुरेश, पुष्पा (52) पत्नी कैलाश, निशा (16) पुत्री रमेश, रामवती (50) पत्नी जय सिंह, अनीता (35) पत्नी परशुराम, जानकी (30) पत्नी केशव, संगीता (33) पत्नी रामकृष्ण समस्त निवासी ग्राम बिरसिंहपुरा थाना मोंठ झांसी।

इनकी हालत नाजुक-

बर्षा, विमला, श्री कुंअर, पुष्पा, निशा, रामवती और जानकी की हालत में सुधार न होने पर झांसी रेफर किया गया है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *