बबीना विधानसभा में श्रीरामचरितमानस पाठ एवं विशाल भंडारा, कंबल वितरण कार्यक्रम में पूर्व सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव का भव्य स्वागत

बबीना (झांसी) – बबीना विधानसभा के ग्राम मुरारी में स्थित श्री श्री1008 हनुमान जी महाराज मंदिर पर श्रीरामचरितमानस पाठ एवं विशाल भंडारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव जी ने शिरकत की।

कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर कंबल वितरण भी किया गया, जिसमें सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित जनता और आयोजकों को संबोधित करते हुए डॉ. यादव ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करने से ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त होता है और ऐसे शानदार आयोजनों के लिए आयोजक मंडल को बधाई दी।

कार्यक्रम के आयोजक भाई जगभान सिंह यादव (प्रधान बरूआपुरा) और संयोजक रॉकी महाराज (पूर्व सांसद प्रतिनिधि / मीडिया प्रभारी), सुमित चौबे, एवं सुमित यादव की टीम ने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

यह आयोजन क्षेत्रीय समाज के बीच एकता और सहयोग को बढ़ावा देने का एक बेहतरीन प्रयास था। इस मौके पर पूर्व जिलापंचायत सदस्य अरविंद यादव, प्रमोद यादव लठेसरा, पूर्व सरपंच सूरज यादव सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

क्यूब रूट फाउंडेशन द्वारा बेसहारा और गरीबों को वितरित किए गए कंबल-

बबीना(झाँसी)-ललितपुर टोलवे प्राइवेट लिमिटेड की सामाजिक संस्था क्यूब रूट फाउंडेशन ने आज भीषण सर्दी को ध्यान में रखते हुए एक सौ साठ बेसहारा और गरीब तबके के लोगों को मुफ्त कंबल वितरित किए। इस पहल के तहत पहले भी बबीना के नई बस्ती में आदिवासी समुदाय के लोगों को कंबल वितरित किए गए थे।

कंबल वितरण कार्यक्रम झांसी ललितपुर टोलवे प्राइवेट लिमिटेड के परियोजना प्रमुख प्रदीप कुमार चौधरी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बबीना प्रधान दीनदयाल अहिरवार, प्लाजा प्रबंधक अभिषेक कुमार सिंह, माधव दीक्षित, हर्षित, अंकित भूपेन्द्र, प्रमोद, जीतेन्द्र सहित टोल प्लाजा के स्टाफ और बबीना के निवासी मौजूद रहे।

क्यूब रूट फाउंडेशन की यह पहल समाज सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह संस्था हमेशा सामाजिक क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा और समाज कल्याण के कार्यों में सक्रिय रहती है, और झांसी ललितपुर टोलवे लिमिटेड के अधिकारी व कर्मचारी भी समाज सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। बबीना वासियों ने इस उत्कृष्ट कार्य की सराहना की।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *