मोंठ(झांसी)- उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने आज मोंठ रेंज स्थित भुजौंद पौधशाला का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने भुजौंद रोपवानी 2024 क्षेत्र में 5 हेक्टेयर में विकसित मातृ वन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने मातृ वन में उत्कृष्ट श्रेणी के वृक्षारोपण कार्य की सराहना की और वहां महोगनी के पौधे का रोपण किया।
निरीक्षण के दौरान राज्य मंत्री ने मातृ वन में वृक्षारोपण की सफलता पर खुशी व्यक्त की और झांसी वन विभाग की टीम और उपस्थित महिला मातृशक्ति को बधाई दी। उन्होंने वृक्षारोपण जन आंदोलन 2024 में योगदान देने वाले प्रत्येक नागरिक का आभार व्यक्त किया।
मंत्री ने इस मौके पर फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया की रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए झांसी जिले के हरित आवरण में वृद्धि पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने बताया कि इस रिपोर्ट में झांसी जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है, जो जिले के पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता और समर्पण का प्रतीक है। बोले, सरकार ने
इस दौरान डॉ. सक्सेना ने हरित आवरण बढ़ाने के लिए जनता के सहयोग और योगदान की सराहना की और भविष्य में भी इस प्रकार के प्रयासों को जारी रखने का आह्वान किया।
इस दौरान मुख्य वन संरक्षक केके सिंह, वन संरक्षक महावीर कौजालगी, डीएफओ ललितपुर गौतम सिंह, डीएफओ उरई प्रदीप कुमार, प्रशिक्षु आईपीएस सचिन कुमार, डीएफओ झांसी जयंत शिंदे, एसडीओ विनोद कुमार, एसडीओ ललितपुर शिरीन शिद्दकी, रेंजर आरपी शुक्ला, सत्येंद्र तोमर, उप वन क्षेत्राधिकारी संदीप रविकुल सहित वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
