बबीना(झांसी)-क्षेत्रीय विधायक राजीव सिंह ने आज स्थानीय खंड विकास कार्यालय में आधार सेवा केंद्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी ने विधायक को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम में पलविंदर सिंह नंदा, ललित साहू सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। उन्होंने इस महत्वपूर्ण अवसर पर विधायक का स्वागत करते हुए आधार सेवा केंद्र के उद्घाटन को क्षेत्र के विकास की दिशा में एक अहम कदम बताया।
उद्घाटन के बाद, विधायक राजीव सिंह ने आधार सेवा केंद्र की कार्यप्रणाली को सराहा और स्थानीय जनता से इसका अधिकतम लाभ उठाने की अपील की।
