UP: 69000 teacher recruitment candidates started agitation again, talks with Director General School Education

69000 teacher recruitment
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


 69000 शिक्षक भर्ती में नियुक्ति की मांग को लेकर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने शनिवार से फिर आंदोलन शुरू कर दिया है। शनिवार को बेसिक शिक्षा निदेशालय के सामने अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। पुलिस प्रशासन ने अभ्यर्थियों की महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा से मुलाक़ात कराई, हालांकि समाधान न निकलने पर अभ्यर्थी धरने पर अड़े रहे। इस पर पुलिस ने सभी को ईको गार्डेन धरना स्थल भेज दिया।

Trending Videos

अभ्यर्थियों ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा को अपनी मांग से संबंधित ज्ञापन दिया और सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के बारे में बताया। महानिदेशक ने कहा की 11 फरवरी को प्रस्तावित सुनवाई में विभाग मामले को जल्द निस्तारित करने सुप्रीम कोर्ट से निवेदन करेगा। हालांकि अभ्यर्थी उनके आश्वासन पर नहीं माने। उन्होंने कहा कि विभाग की लापरवाही से ही यह मामला उलझता रहा है और वह चार साल से दर-दर की ठोकर खा रहे हैं।

आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा कि वह सभी न्यायिक स्तर से उन्हें जीत मिली है। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गठित कमेटी की जांच रिपोर्ट और हाईकोर्ट का ऑर्डर, सभी हमारे पक्ष में हैं। फिर भी हमारे साथ अन्याय किया जा रहा और हमें हमारे पदों पर नियुक्ति नहीं दी जा रही है। 69000 शिक्षक भर्ती मामले में आरक्षण नियमों का पालन नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि विभाग अगर इस मामले का समाधान चाहता तो लखनऊ हाईकोर्ट की डबल बेंच के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के पक्ष में आए फैसले को प्रभावी करता। साथ ही तीन महीने के अंदर फैसले का पालन किए जाने का आदेश दिया गया था लेकिन विभाग की लापरवाही से अभी तक फैसले का पालन नहीं हो सका। मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया। सुप्रीम कोर्ट में भी सरकार अपना पक्ष रखने में देरी कर रही है जिसकी वजह से मामला लटकता चला जा रहा है। अमरेंद्र ने कहा कि अब यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *