
वसंत पंचमी 2025
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ संघटनों ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र भेजकर वसंत पंचमी अवकाश के दिनांक में संशोधन की मांग की है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा है कि अवकाश तालिका में वसंत पंचमी का स्नान दो फरवरी को है, लेकिन यह स्नान पर्व तीन फरवरी को घोषित है। ऐसे में तीन फरवरी को अवकाश का आदेश जारी किया जाए। उन्होंने मौनी अमावस्या (29 जनवरी) पर भी अवकाश घोषित करने की मांग की है। शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने भी अवकाश दो फरवरी के बजाय तीन फरवरी को घोषित करने की मांग की है।
