loader

Four miscreants entered the house and looted Rs 8 lakh



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। गणतंत्र दिवस से ठीक पहले शनिवार की रात शाहजहांपुर थाना इलाके के ग्राम बकवां बुजुर्ग के एक घर में घुसे चार बदमाशों ने असलहा दिखाकर आठ लाख की लूट की। बेखौफ अंदाज में एक घंटे तक लूटपाट करते रहे। उन्होंने दंपती को बेरहमी से पीटा।ग्राम बकवां बुजुर्ग निवासी राममिलन रोजाना की तरह शनिवार की रात खाना खाकर परिवार के साथ सो गए थे। राममिलन और उनकी पत्नी भारती अपने डेढ़ साल की बेटी के साथ घर में सो रहे थे। उनके पिता परशुराम और मां बाहर वाले कमरे में थी। राममिलन ने बताया कि रात करीब दो बजे चार बदमाश पड़ोसी के बाथरूम पर चढ़कर उसकी छत पर आ गए। सीढ़ियों के गेट खुले होने की वजह से बदमाश आसानी से नीचे आ गए। लात मारकर उन्होंने कमरे का दरवाजा खोला। राममिलन ने बताया कि आवाज सुनकर पत्नी और वह जग गए। शोर मचाने पर एक बदमाश ने तमंचे की बट से हमला कर दिया, जिससे खून बहने लगा। पत्नी ने विरोध किया तो उसे भी बेरहमी से पीटते हुए लात-घूंसे मारे। तीन बदमाश तमंचे लिए हुए थे, जबकि एक के पास राइफल थी। एक ने राममिलन के सीने पर तमंचा अड़ा दिया और गोली मारने की धमकी देने लगा। इससे वे डर गए और बदमाशों से कहा कि जो चाहिए ले लो, गोली मत मारना। बदमाश अलमारी तोड़कर सोने की हार, चार चूड़ी, दो मंगलसूत्र, झुमकी, तीन अंगूठी समेत लगभग आठ लाख रुपये के आभूषण और 70 हजार नकद लेकर चले गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *