
प्रधान सुनाया योगेंद्र कुमार।
– फोटो : संवाद
कोंच। कोंच विकास खंड के ग्राम प्रधान सुनाया योगेंद्र कुमार ने कस्टम विभाग में नौकरी लगने पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
कोंच विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुनायां के प्रधान योगेंद्र कुमार ने डीएम को संबोधित इस्तीफा बीडीओ सर्वेश कुमार रवि को देकर बताया कि 17 जनवरी को उनका चयन सीजीएसटी केंद्रीय उत्पाद शुल्क एवं सीमा शुल्क विभाग मध्यप्रदेश में टैक्स असिस्टेंट के पद पर हो गया है। सरकारी नौकरी लगने से अब वह अपने प्रधान पद से इस्तीफा दे रहे हैं। इस्तीफे की प्रति सीडीओ सहित अन्य सक्षम अधिकारियों को भी प्रेषित की गई है। योगेंद्र के पिता गुलाब सिंह उरई में सहायक कोषाधिकारी के पद पर है। योगेंद्र के बताया कि उन्होंने 26 मई 2021 में प्रधान पद की शपथ ली थी और गांव में कई विकास कार्य भी करवाए।