Collision between dumper and bike, young man lost his life

शहर कोतवाली क्षेत्र के आचार्य द्विवेदी नगर में हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक देखते लोग। संवाद

रायबरेली। शहर कोतवाली क्षेत्र में आचार्य द्विवेदी नगर मोड़ के पास सोमवार तड़के अनियंत्रित डंपर व बाइक में भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया। दूसरे घायल को एम्स रेफर कर दिया गया। दोनों युवक हेलमेट नहीं लगाए थे।

Trending Videos

शहर कोतवाली क्षेत्र के कप्तान का पुरवा निवासी करन (18) व शिवा (17) सोमवार को तड़के बाइक से कहीं जा रहे थे। जेल रोड पर जैसे ही आचार्य द्विवेदी नगर मोड़ के पास पहुंचे, सामने से आ रहे डंपर से भिड़ंत हो गई। डंपर चालक गाड़ी लेकर भाग गया।

दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इमरजेंसी में डॉ. एसके पटेल ने घायल करन को मृत घोषित कर दिया। हालत गंभीर होने पर शिवा को एम्स रेफर कर दिया गया। शहर कोतवाल राजेश सिंह का कहना है कि डंपर व उसके चालक की तलाश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *