Youth learned ways of investing and saving in trade expo

ट्रेड एक्सपो में सम्मानित लोग।

लखनऊ । इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 23 जनवरी से चल रहे उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो (यूपीआईटीईएक्स) का सोमवार को समापन हो गया। इसमें लखनऊ वालों ने पंजाब से लेकर बिहार और दक्षिण भारत के लजीज व्यंजनों का स्वाद चखा। कॉन्क्लेव में युवाओं को इन्वेस्ट और बचत करने के कई तरीके बताए गए।

Trending Videos

एक्सपो में कैपिटल प्रोटेक्शन और वेल्थ क्रिएशन विषय पर पैनल डिस्कशन भी हुआ, जिसमें कार्यकारी निदेशक सेबी मनोज कुमार ने कहा कि यूपीटेक्स के जो कार्यक्रम यहां आयोजित किया है, वह सबूत है कि वह किस तरह से पीएचडीसीसीआई उद्यमियों को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड के उपाध्यक्ष देबांकर मजूमदार ने एनएसई, स्टॉक मार्केट और इन्वेस्टमेंट की जानकारी दी। उन्होंने फ्रॉड से बचने के लिए हमेशा रजिस्टर्ड ब्रोकर के माध्यम से इन्वेस्ट करने की सलाह दी। कहा कि अगर कोई आपको व्हाट्सएप से फिक्स रिटर्न का वादा करता है तो लालच में ना फंसे।

अध्यक्ष सीए टैक्स प्रैक्टिशनर एसोसिएशन रीना भार्गव ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में देश में जो डिजिटल ईकोसिस्टम तैयार हुआ है, उससे देश के विकास में बहुत अधिक मदद मिली है। पीएचडीसीसीआई सह अध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने कहा कि एक्सपो में छोटे-छोटे गांव से व्यापारी आए हैं, जहां पर उद्यमियों को ढेर सारे बायर्स मिल रहे हैं और यही हमारी सफलता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *