The moving truck turned into a ball of fire, the driver jumped out and ran away

आग लगने के बाद जलता ट्रक। 
– फोटो : संवाद

एट (जालौन)। माचिस की पेटियां लादकर कानपुर जा रहे ट्रक में अचानक आ लग गई। चालक कुछ समझ पाता कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कुछ ही देर में ट्रक आग का गोला बन गया। चालक ने कूदकर अपनी जान बचाकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस व फायर टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक ट्रक पूरी तरह से जल चुका था।

Trending Videos

तमिलनाडु निवासी चालक सुंदर पांटी (26) शनिवार रात तमिलनाडु ने माचिस की पेटियां लादकर कानपुर आ रहा था। जैसे ही ट्रक झांसी-कानपुर हाईवे स्थित सोमई के पास पहुंचा तभ अचानक आग लग गई। सुंदर कुछ समझ पाता कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस पर उसने कूदकर अपनी जान बचाई और उसने पुुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पर फायर टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह से जल गया था।

घटना से एक घंटे के लिए यातायात बाधित हो गया। टोल कर्मचारियों ने क्रेन की मदद से जले ट्रक को हाईवे से हटवाकर किनारे कराया। तब कहीं यातायात शुरू हो सका। चालक ने बताया कि घर्षण होने की वजह से माचिस ने आग पकड़ ली। इसी से आग लगी है। ट्रक व पेटियां जलने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। थाना प्रभारी विमलेश कुमार ने बताया कि आग लगने की वजह की जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *