संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Tue, 28 Jan 2025 12:15 AM IST

loader

Uncontrolled bike fell into a well, disabled person died, friend injured



जालौन। बाइक अनियंत्रित होकर बंबा में गिर गई। इससे उसमें सवार दो लोग पानी में डूबने लगे। पीछे से आ रहे लोगों ने दोनों को निकालकर सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दिव्यांग को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Trending Videos

कोतवाली क्षेत्र के धनौरा कलां गांव निवासी मिनकू परिहार (32) एक पैर से दिव्यांग था। वह अपने कोंच निवासी दोस्त सागर (26) के साथ रविवार को बाइक से जालौन मंडी में मटर की फली बेचने गया था। मटर बेचने के बाद दोनों बाइक से रात को घर लौट रहे थे। जैसे ही बाइक नारायणपुर बंबा के पास पहुंची तभी अनियंत्रित होकर बंबा में गिर गई। इससे दोनों बंबा में भरे पानी में डूबने लगे।

शोर सुन पीछे से आ रहे ट्रैक्टर सवार राजेश व टिनू कुशवाहा ने दोनों को बाहर निकालकर तुरंत घायल अवस्था में सीएचसी पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने दिव्यांग मनकू को मृत घोषित कर दिया। जबकि सागर को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मनकू की मौत से मां सरजू देवी, भाई बृजकिशोर व मंटूलाल रो-रोकर बेहाल है। परिजनों ने बताया कि उनके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। उसकी शादी नहीं हुई थी। कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच पड़ताल की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *