{“_id”:”6798c99a11e19e75e502e82a”,”slug”:”ayodhya-in-view-of-the-huge-crowd-alerts-issued-in-hospitals-leaves-of-doctors-cancelled-ambulances-will-r-2025-01-28″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अयोध्या: भारी भीड़ को देखते हुए अस्पताल अलर्ट पर, डॉक्टरों की छुट्टियां हुईं रद्द, जारी हुई चेतावनी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अयोध्या राम मंदिर। – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
महाकुंभ की वजह से जिले में बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर सभी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है। सीएमओ ने जिला स्तरीय अस्पतालों में इलाज के बेहतर इंतजाम करने, वार्ड आरक्षित रखने के अलावा हर समय विशेषज्ञों की उपलब्धता के निर्देश दिए हैं। इसका असर भी अस्पतालों में मंगलवार को देखा गया है।
Trending Videos
महाकुंभ स्नान के बाद श्रद्धालुओं का जत्था रामनगरी पहुंच रहा है। जिले के सभी होटल, लॉज, धर्मशाला, गेस्ट हाउस आदि फुल चल रहे हैं। विभिन्न ट्रेनों से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती अहम है। मेला क्षेत्र में अस्थायी अस्पतालों के अलावा उपचार केंद्र बनाए गए हैं, जो कि नाकाफी प्रतीत हो रहे हैं। सोमवार को दो श्रद्धालुओं की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमा और अलर्ट हुआ है।
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद सीएमओ डॉ. पुष्पेंद्र कुमार ने राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज दर्शननगर, जिला अस्पताल, राजकीय श्रीराम चिकित्सालय, 100 बेड अस्पताल कुमारगंज के अलावा सभी सीएचसी-पीएचसी को भी अलर्ट किया है। जारी पत्र में उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए अस्पतालों में आकस्मिक सेवाएं दुरुस्त रखें। पर्याप्त चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ की इमरजेंसी ड्यूटी लगाई जाए। अपरिहार्य कारणों के अलावा किसी को भी छुट्टियां न दी जाएं।
एंबुलेंस सेवाएं क्रियाशील रहें। पर्याप्त मात्रा में सभी इकाईयों पर दवाएं व चिकित्सीय उपकरणों की उपलब्धता रहे। पैथोलॉजी सेवाएं भी क्रियाशील रहें। किसी तरह की लापरवाही बरतने वाले पर कार्रवाई भी की जाएगी। इसके अनुपालन में मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में भी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद दिखीं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्यजीत वर्मा ने बताया कि सभी चिकित्सक व स्टाफनर्सों के साथ बैठक करके इलाज के बेहतर इंतजाम किए गए हैं। पुरानी बिल्डिंग में 20 बेड का अलग वार्ड आरक्षित किया गया है। इसे तमाम आधुनिक संसाधनों से लैस किया गया है। ट्रामा सेंटर को भी अलर्ट किया गया है।