UP Constable Recruitment Exam: Race exam will be held in PAC corps, verification work to be completed by 7th F

यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


सिपाही भर्ती प्रक्रिया के अंतिम चरण के तहत दौड़ की परीक्षा पीएसी की वाहिनियों में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक परीक्षा और दस्तावेजों के सत्यापन का कार्य आगामी 7 फरवरी को पूरा होने के बाद 10 फरवरी से शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) का आयोजन होगा। तत्पश्चात भर्ती बोर्ड मेरिट के आधार पर अंतिम परिणाम जारी करेगा।

Trending Videos

उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने संबंधित पीएसी वाहिनियों को दौड़ परीक्षा का आयोजन करने के लिए सभी इंतजाम दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है। बता दें कि दौड़ परीक्षा 45वीं वाहिनी अलीगढ़, 12वीं वाहिनी फतेहपुर, आठवीं वाहिनी बरेली, नौवीं वाहिनी मुरादाबाद, 26वीं वाहिनी गोरखपुर, 37वीं वाहिनी कानपुर, 33वीं वाहिनी झांसी, 35वीं वाहिनी लखनऊ, छठवीं वाहिनी मेरठ, 47वीं वाहिनी गाजियाबाद, 20वीं वाहिनी आजमगढ़ और 39वीं वाहिनी मिर्जापुर में कराया जाना प्रस्तावित है। बोर्ड ने इन वाहिनियों के सेनानायकों को निर्देश दिया है कि वह दौड़ के लिए ट्रैक, संसाधन, जनशक्ति, सुरक्षा, फर्नीचर, एम्बुलेंस, परीक्षा दल और संबंधित स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित करें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *