{“_id”:”6797ef36f81a54ffb3006747″,”slug”:”60-year-old-hanuman-ji-maharaj-was-reinstalled-at-another-place-in-ramraja-lok-jhansi-news-c-11-1-jhs1031-482417-2025-01-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: रामराजा लोक में 60 साल पुराने हनुमान जी महाराज की दूसरी जगह हुई पुनर्स्थापना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


– पालकी में बैठाकर विधि-विधान से निकाली गई शोभायात्रा
ओरछा। श्री रामराजा मंदिर प्रांगण में करीब 60 साल पुरानी यज्ञशाला में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा को रामराजा लोक निर्माण के चलते मंदिर प्रांगण में ही दूसरे स्थान पर बनाई गई नई यज्ञशाला में पूरे विधि विधान के साथ पुनर्स्थापित किया गया। ओरछा के प्रसिद्ध रामराजा मंदिर के बाहर स्थित हनुमान जी का 60 वर्ष पुराना प्राचीन मंदिर था जिसे अब नवनिर्मित रामराजा लोक में स्थानांतरित किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर नगर में श्रद्धालु भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। हनुमान जी को विधिवत रूप से पालकी में बैठाकर ढोल-नगाड़ों के साथ पूरे उत्साह के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान पहले उन्हें रामराजा सरकार मंदिर की परिक्रमा कराई गई, जिसके बाद ओरछा की पवित्र बेतवा नदी में स्नान कराया गया। पूजन समारोह में ओरछा के तहसीलदार सुमित गुर्जर यजमान बने और आचार्य पंडित रामकृष्ण मिश्रा ने वेद मंत्रों के साथ पूजन संपन्न किया। शाम पांच बजे से भंडारे का आयोजन किया गया जो देर रात तक चलता रहा जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।