There was a rush of passengers at the station to go to Maha Kumbh, they had to face difficulties

स्टेशन पर खड़ी छपरा मेल और यात्रियों की भीड़। 
– फोटो : संवाद

उरई। मौनी अमावस्या पर महाकुंभ जाने के लिए मंगलवार को उरई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का रेला उमड़ पड़ा। ट्रेन में सकुशल यात्रियों को चढ़ाने के लिए रेल प्रशासन के साथ जिला प्रशासन को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी। ट्रेन को अतिरिक्त रोकना पड़ा। महाकुंभ जाने वाले यात्रियों का डीएम राजेश कुमार पांडेय व एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने स्टेशन पहुंचकर स्वागत किया और उन्हें सुरक्षित यात्रा करने की सलाह दी।

Trending Videos

महाकुंभ स्पेशल मंगलवार को अपने निर्धारित समय दोपहर 1.50 बजे के स्थान पर शाम करीब चार घंटे देरी 5.40 बजे पहुंची। ट्रेन देरी के आने के कारण कई यात्रियों ने स्टेशन पर पहुंचकर खाना खा लिया। महाकुंभ स्पेशल के देरी से आने के कारण कई यात्रियों शाम 4.25 बजे पहुंची ग्वालियर से बरौनी जाने वाली छपरा मेल से कानपुर तक का सफर किया। छपरा मेल को दस मिनट अतिरिक्त रोका गया।

सीओ अर्चना सिंह व सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा खुद यात्रियों को कोच में बैठाते दिखे। इस ट्रेन में करीब चार से पांच सौ यात्री रवाना हुए। इसके बाद जैसे ही महाकुंभ स्पेशल उरई आई। यात्रियों का हुजूम ट्रेन में चढ़ने को मशक्कत करने लगा। रेलवे की ओर से लगातार एनाउंसमेंट किया जा रहा था कि यात्री घबराए नहीं सब यात्रियों के चढ़ने के बाद ही ट्रेन रवाना की जाएगी। इसके बाद 20 मिनट अतिरिक्त रोककर रवाना किया गया। स्टेशन पर व्यवस्थाएं संभालने के लिए डीएम व एसपी ने दो बार भ्रमण किया। पहली बार पहुंचे तो कुंभ यात्रियों को माला पहनाई। ट्रेन विलंब से आने की जानकारी मिलने पर चले गए और जैसे ही दूसरी बार ट्रेन के आने की जानकारी मिली तो फिर स्टेशन पहुंचे और बिस्कुट और पानी देकर यात्रियों को रवाना किया।

मोबाइल से लोकेशन देखते नजर आए लोग

सरीला गांव निवासी पिता पुत्र लगातार मोबाइल से ट्रेन की लोकेशन देखते रहे। पिता का कहना था कि बेटा ट्रेन में इतनी भीड़ चल रही है, कैसे चलेंगे। इस पर पुत्र पिता को ढांढस बांधते हुए बोला, जैसे सब चढ़ेंगे, वैसे अपुन लोग भी चढ़ जाएंगे। महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के चार घंटे देरी से आने के कारण कई गांवों से आए यात्रियों ने उरई स्टेशन पर ही अपना खाना खोल लिया और खाना शुरू कर दिया। यात्री बोले, ट्रेन में ज्यादा भीड़ होगी, इसलिए अभी खा लेते है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *