Two friends attacked at Katki fair, three arrested

कतकी मेले में दो दोस्तों पर हमला, तीन गिरफ्तार

लखनऊ। हसनगंज में सोमवार रात मेला देखने पहुंचे बाजारखाला के ठठेरे वाली गली निवासी अयान व उनके दोस्त बिल्लौचपुरा निवासी फाजिल पर शराब के नशे में दबंगों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। अयान के बायें हाथ में चाकू लगा है। उन्हें ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया। पुलिस ने नौ आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर अलीगंज निवासी मोंटू सोनकर, मौलवीगंज के अनूप व हर्ष को गिरफ्तार कर लिया है।

Trending Videos

अयान के भाई अमान अलीम के मुताबिक दोनों का आरोपियों से किसी बात पर विवाद हो गया था। गाली-गलौज के विरोध पर आरोपियों व उनके छह अज्ञात साथियों ने चाकू से हमला कर दिया। इंस्पेक्टर डीके सिंह के मुताबिक दोनों पक्षों में कंधा टकराने पर विवाद हुआ था। आरोपी पक्ष में कुछ लोग शराब पीए हुए थे। चाकू नहीं चली थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *