
कतकी मेले में दो दोस्तों पर हमला, तीन गिरफ्तार
लखनऊ। हसनगंज में सोमवार रात मेला देखने पहुंचे बाजारखाला के ठठेरे वाली गली निवासी अयान व उनके दोस्त बिल्लौचपुरा निवासी फाजिल पर शराब के नशे में दबंगों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। अयान के बायें हाथ में चाकू लगा है। उन्हें ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया। पुलिस ने नौ आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर अलीगंज निवासी मोंटू सोनकर, मौलवीगंज के अनूप व हर्ष को गिरफ्तार कर लिया है।
Trending Videos