{“_id”:”679925f88833540bea04e4e5″,”slug”:”when-his-wife-did-not-return-from-her-parents-house-the-young-man-committed-suicide-by-hanging-himself-orai-news-c-224-1-ori1005-125158-2025-01-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: पत्नी के मायके से न आने पर युवक ने फंदा लगाकर जान दी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
विकल शर्मा की फाइल फोटो। – फोटो : स्रोत परिजन
सिरसाकलार। पत्नी के मायके से न आने से तनाव में आकर युवक ने नीम के पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने उसे फंदे पर लटका देखा तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Trending Videos
थाना क्षेत्र के मलथुआ गांव निवासी विकल शर्मा (37) ने सोमवार रात खेत में लगे नीम के पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह उसका भतीजा मोनू जब पहुंचा तो फंदे पर शव लटका देख चीख पड़ा। मृतक के बड़े भाई रामबाबू ने बताया कि उसकी शादी 11 वर्ष पहले रायबरेली जिले के वछरावा के मदनटूसी निवासी लक्ष्मी देवी से हुई थी। बताया कि उसका एक 9 वर्ष का बेटा उत्तम है।
बताया कि शादी के बाद से ही उसकी पत्नी विवाद करहमेशा मायके में ही बनी रहती थी। इधर नौ माह से वह मायके में ही थी। वहां से अक्सर फोन पर झगड़ती रहती थी। परिजनों ने काफी बार समझाने का प्रयास किया। लेकिन इसके बाद भी वह नहीं मान रही थी। इसी तनाव में उसके भाई ने फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर सीओ जालौन शैलेंद्र बाजपेई थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। सीओ ने बताया कि जांच की जा रही है।