{“_id”:”67994154c67cef35f9008c39″,”slug”:”teenage-girl-raped-after-entering-her-house-fir-lodged-after-28-days-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1053645-2025-01-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: घर में घुसकर किशोरी से दुष्कर्म, 28 दिन बाद एफआईआर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
घर में घुसकर किशोरी से दुष्कर्म, 28 दिन बाद एफआईआर
लखनऊ। इटौंजा में 17 साल की किशोरी से घर में घुसकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि शिकायत पर इटौंजा पुलिस ने लापरवाही बरती। डीसीपी के आदेश पर सोमवार को पुलिस ने केस दर्ज किया।
Trending Videos
किशोरी के भाई के अनुसार 30 दिसंबर को परिवार के सभी लोग खेत गए थे। बहन घर पर अकेली थी। इस बीच कृष्णा गुप्ता उनके घर में घुस आया और बहन के साथ दुष्कर्म किया। विरोध पर हाथापाई की और शिकायत करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। दोपहर तीन बजे परिजन लौटे तो किशोरी ने आपबीती बताई। घरवालों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन किया।
पीड़िता के भाई का आरोप है कि पुलिस आरोपी कृष्णा को पकड़कर ले गई और रास्ते में छोड़ दिया। उन्होंने लिखित शिकायत भी की, पर पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। इसके बाद डीसीपी नॉर्थ गोपाल कृष्ण चौधरी से शिकायत की। फटकार पड़ने के बाद केस दर्ज किया गया।